Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ विशाल शिल्प ग्राम का अवलोकन किया – Sabguru News
Home Chhattisgarh प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ विशाल शिल्प ग्राम का अवलोकन किया

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ विशाल शिल्प ग्राम का अवलोकन किया

0
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ विशाल शिल्प ग्राम का अवलोकन किया
Prime Minister modi visits chhattisgarh on foundation day

Prime Minister modi visits chhattisgarh on foundation day

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नया रायपुर में राज्योत्सव स्थल पर ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित विशाल शिल्प ग्राम का बैटरी चलित वाहन से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ अवलोकन किया।

मोदी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों की शिल्पकलाओं को बढ़ावा देने तथा इससे जुड़े हजारों शिल्पकारों की अदभुत शिल्प कला की सराहना की।

राज्य सरकार के ग्रामोद्योग विभाग द्वारा राज्योत्सव स्थल पर विशाल क्षेत्र में ग्रामोद्योग के सभी घटकों-रेशम, हाथकरघा, हस्तशिल्प, माटी कला और खादी बोर्ड के अलावा जेल विभाग और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 44 स्टॉल लगाए गए हैं।

इनमें हस्तकरघा के 13 स्टॉल, हस्तशिल्प के 11 स्टॉल, माटी कला बोर्ड के पांच और रेशम तथा खादी बोर्ड के तीन-तीन स्टॉल लगाए गए हैं। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के छह और जेल विभाग के भी तीन स्टाल लगाए गए हैं।

आकर्षक घरेलू उपयोगी सजावटी सामानों, हाथकरघा कपड़ों और बेलमेटल, लौह शिल्प, काष्ठ, पत्थर, टेराकोटा, बांस, भित्तीचित्र, तुमाशिल्प सहित विभिन्न विधाओं के शिल्पों का उक्त स्टॉल अनूठा संग्रह है।