उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन रविवार की दोपहर में धार्मिक प्रवास पर उज्जैन पहुंची। यहां उन्होंने शाम को गोंदा चौकी स्थित मदन मोहन मंदिर की महाआरती में भाग लिया।
प्रधानमंत्री की पत्नी यशोदा बेन के आने की सूचना जिला प्रशासन को पूर्व से थी। लिहाजा उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शाम को मदनमोहन मंदिर यशोदा बेन आरती करने के लिए पहुंची तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
हालांकि यशोदा बेन शिक्षिका रही हैं और उन्होंने यहां भी शिक्षक होने का धर्म निभाते हुए समाज जनों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया। प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में थोडी देर रुकने के बाद वह यहां से रवाना हो गईं।
इस मौके पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवं पार्षद अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
सूत्रों ने बताया कि अपनी रिश्तेदारों के साथ अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान विश्राम के पश्चात उन्होंने सोमवार को विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की तड़के होने वाली भस्मार्ती में शामिल हुई। इसके बाद वह गुजरात के लिए रवाना हो गई।