नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की यात्रा की।
मोदी और ओलांद ने गुड़गांव में आईएसए के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन करने के लिए येलो लाइन मेट्रो की सवारी की। दोनों नेताओं ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान आईएसए की शुरुआत की थी।
ओलांद ने आईएसए के मुख्यालय की बुनियाद रखी। आईएसए का लक्ष्य सौर संसाधन समृद्ध देशों में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना है। यात्रा के दौरान दोनों देशों के कई मंत्रियों सहित अधिकारियों ने भी मेट्रो यात्रा का लुफ्त उठाया।
गुडग़ांव में इंटरनेशनल सोलर अलायंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेट्रो की यात्रा कर दोनों पक्षों ने वैश्विक समस्या ग्लोबल वॉमिंग के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया है।
मोदी ने कहा कि हम रोड या फिर हेलिकॉप्टर से भी गुडग़ांव आ सकते थे, लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग से लडऩे के तरीकों का संदेश देने के लिए हमने मेट्रो को चुना है। इस दौरान दिल्ली से गुड़गांव तक की सभी स्टेशनों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।