नई दिल्ली। पनामा टैक्स लीक पत्र मामले में 500 भारतीयों के नाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी पंद्रह दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है साथ ही मामले में चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने अधिकारियों को जल्द ही जांच कार्य संपन्न करने को कहा है।
जानकारी हो कि बेल्जियम, अमरीका और सऊदी अरब की पांच दिवसीय यात्रा से वापस आने के तुरंत बाद ही पीएम ने एक आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने इस मामले की कालाधन पर जांच करने वाली विशेष जांच दल को देने के बजाय किसी समिति को सौंपने पर सहमति जताई थी।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पहले इस मामले को पूरी तरह से समझना चाहते हैं और इसके लिए वह जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देखना चाहते है। बाद में पीएम मोदी ने मामले की विशेष जांच के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक विशेष मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन करने का निर्देश दिया था।
पीएम के निर्णय के बाद वित्त मंत्री ने गत सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर पनामा पत्र मामले की जांच के लिए विशेष मल्टी एजेंसी ग्रुप का गठन किया गया है।
कमेटी में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें वित्तीय खुफिया इकाई, विदेशी कर और कर अनुसंधान प्रभाग, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों का एक दल भी शामिल हैं।