Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लखनऊ में पीएम की सभा में हंगामा, रोहित को याद कर भावुक हुए मोदी - Sabguru News
Home India City News लखनऊ में पीएम की सभा में हंगामा, रोहित को याद कर भावुक हुए मोदी

लखनऊ में पीएम की सभा में हंगामा, रोहित को याद कर भावुक हुए मोदी

0
लखनऊ में पीएम की सभा में हंगामा, रोहित को याद कर भावुक हुए मोदी
prime minister Narendra modi at Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University in Lucknow
prime minister Narendra modi gets emotional during speech while remembering rohith vemula in lucknow
prime minister Narendra modi gets emotional during speech while remembering rohith vemula in lucknow

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के बाद दोपहर को जब लखनऊ के अंबेडकर यूनिवर्सिटी पहुंचे तो छात्रों ने रोहित वेमुला की खुदकुशी को लेकर उनका विरोध किया। प्रधानमंत्री की सभा में छात्रों ने हंगामा किया और ‘मोदी गो बैक’ के नारे लगाए, वहीं पीएम ने जब संबोधन शुरू किया तो रोहित का नाम लेते ही भावुक हो उठे।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में हैदराबाद में सुसाइड करने वाले रोहित वेमुला का जिक्र करते हुए कहा कि छात्र को सुसाइड करने के लिए मजबूर होना पड़ा. खास बात यह रही कि इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए और कुछ देर चुप रहे।

उन्होंने कहा कि जब ये खबर मिलती है कि मेरे देश के एक नौजवान बेटे रोहित को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ता है…. (थोड़ी देर की खामोशी) उसके परिवार पर क्या बीती होगी। मां भारती ने अपना एक लाल खोया। कारण अपनी जगह पर होंगे। राजनीति अपनी जगह पर होगी, लेकिन सच्चाई ये है कि मां भारती ने अपना एक लाल खोया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह रोहित के मौत की पीड़ा महसूस करते हैं। इससे पहले सभा में हंगामा कर रहे छात्रों को सभा स्थल से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद पीएम का संबोधन शुरू हुआ।

prime minister Narendra modi at Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University in Lucknow
prime minister Narendra modi at Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University in Lucknow

पीएम के हाथों सम्मानित हो गदगद हुई सुषमा, प्रियंका व रत्ना

राजधानी के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में 84 बच्चों ने अलग-अलग विभागों में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। इस दौरान बेटियां गदगद थीं। इनमें दो ने माइक्रोबाॅयोलाॅजी में अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है तो एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की बेटी होने के बाद भी कइयों को पछाड़ा है।

दीक्षांत समारोह में मुख्यअतिथि के तौर में शामिल हुए प्रधानमंत्री के हाथों से तीन भाग्यशाली छात्राओं के रूप में ये हैं- सुषमा वर्मा, प्रियंका गौतम, रत्ना रावत। हालांकि दीक्षांत मारोह में 84 गोल्ड मेडल बांटे जाने थे। लेकिन समय न होने के कारण मात्र तीन मेडल ही प्रधानमंत्री ने अपने हांथों से दिए।

बीबीएयू की रत्ना रावत ने एमसीए में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इनके पिता बृजमोहन बीबीएयू में ही चपरासी हैं। रायबरेली रोड स्थित कल्लीपुरवा गांव में छोटे से घर में रहती हैं। बिजली की समस्या होने पर उन्होंने परीक्षा के दौरान मोमबत्ती की रोशनी में तैयारी की है। आईटी इंडस्ट्री में सफल कैरियर बनाकर अपने पिता का बेटा बनना चाहती हैं।

सुषमा वर्मा सबसे कम उम्र में पीएचडी करने वाली छात्रा हैं। खास बात यह है कि 15 साल की यह लडकी अब पीएचडी करने वाली है। सुषमा ने बीबीएयू से माइक्रोबायलाॅजी से एमएससी में गोल्ड मेडल मिला है। प्रियंका गौतम ने भी माइक्रोबायलाॅजी से एमएसी के गोल्ड मेडल प्रधानमंत्री के हांथों से मिला है।

प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विवि (बीबीएयू) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक भी थे। बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में पीएम के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

सीएम अखिलेश यादव बीबीएयू कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, कार्यक्रमों में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री पारसनाथ यादव मौजूद रहे। अपने बीच पीएम की मौजूदगी को लेकर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित नजर आए। हालांकि छात्रों को पीएम के हाथ से मेडल न मिल पाने का मलाल है।

देश को उत्तम गृहमंत्री देने के लिए लखनऊवासियों को धन्यवाद

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी पहुंचे नरेंद्र मोदी ने लखनऊ की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने यहां के सांसद राजनाथ सिंह को देश का उत्तम गृह मंत्री बताया। कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री मैं इस शहर में आज पहली बार आया हूं। मैं लखनऊ का अभिनन्दन करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं क्योंकि यहां की जनता ने एक ऐसा योग्य सांसद चुनकर देश को उत्तम गृहमंत्री दिया है।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को दिन भर उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे। सुबह 11 बजे से 1.40 बजे तक वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहे जहां उन्होंने लगभग दस हजार दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए और वाराणसी से दिल्ली तक के लिए महामना एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद वह राजधानी लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने तीन कार्यक्रमों में भाग लिया। सायंकाल करीब 6.20 बजे वह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।