नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर की नवनियुक्त मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री को ट्वीटर के माध्यम से बधाई दी। अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि जम्मू-कश्मीर की नई सरकार राज्य के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी। मैं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह और सभी मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बधाई और शुभकामनाएं दी है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर सरकार को सलाह देते हुए कहा कि मेरा सुझाव सरल है कि राज्य सरकार मुफ्ती साहब के एजेंडे का पालन करे जो कि भाजपा और पीडीपी द्वारा तय की गई है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी अपनी तरफ से महबूबा मुफ्ती को बधाई देते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार राज्य के विकास के एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन सरकार जम्मू-कश्मीर को नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू कश्मीर की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। जम्मू एवं कश्मीर के उपमुख्यमंत्री बनने के लिए डॉ निर्मल सिंह को ढ़ेरो बधाई।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए महबूबा मुफ्ती को बधाई दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महबूबा मुफ्ती को शुभकामनाएं दी है।