नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की तीन दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार को रवाना हो गए। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजराइल दौरा है।
इस दौरान मोदी अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आतंकवाद जैसी साझा चुनौतियों और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल के ऐतिहासिक दौरे के लिए रवाना। किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजराइल दौरा।
एक विशेष स्वागत समारोह के तहत मोदी जब तेल अवीव के बेन-गुरियन हवाईअड्डे पहुंचेगे तो नेतन्याहू खुद मोदी के स्वागत के लिए उपस्थित होंगे। यह विशेष स्वागत समारोह केवल अमरीकी राष्ट्रपतियों और पोप के स्वागत के लिए ही किया जाता है।
इस दौरान मोदी इजराइल के राष्ट्रपति रुवेन रुवी रिवलिन से भी मिलेंगे। वह 1918 में हेफा की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले भारतीय सैनिकों के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और इजराइल के राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। मोदी छह जुलाई तक इजराइल में रहेंगे। इसके बाद वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग जाएंगे।