नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात्रि पांच-दिवसीय तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे और भारत-यूरोपियन यूनियन शिखर सम्मेलन और परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
सूत्रों ने कहा कि तीनों देशों की यात्रा के दौरान आतंकवाद के विरुद्द लड़ाई, विशेषकर आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के विरुद्द जंग, और आपसी आर्थिक सहयोग पर चर्चा होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने संवाददाताओं से कहा कि अपने पहले पड़ाव के दौरान प्रधान मंत्री मंगलवार को बेल्जियम जायेंगे जहां वह भारत-यूरोपियन यूनियन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
दोनों पक्ष आतंकवाद के विरुद्द जंग और आपसी आर्थिक सहयोग पर विशेष रूप से वार्ता करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का यह बेल्जियम दौरा और दोनों पक्षों के बीच शिखर वार्ता बेल्जियम में हुए आतंकी हमले के कुछ ही दिन पश्च्यात हो रहा है।
प्रधानमंत्री बेल्जियम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्दांजलि अर्पित करेंगे। भारत-यूरोपियन यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (ऍफ़टीए) पर भी चर्चा होगी, सूत्रों ने बताया कि बेल्जियम में प्रधानमंत्री अपने समकक्ष चार्ल्स माइकल से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
वार्ता का मुख्य मुद्दा आतंकवाद के विरुद्द आपसी सहयोग होगा। बेल्जियम में आतंकी हमले और आतंकवाद के विरुद्द लड़ाई दोनों प्रधान मंत्रियों के बीच वार्ता का मुख्य मुद्दा होगा। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि प्रधान मंत्री बेल्जियम में कुछ उद्योगपतियों से, विशेषकर डायमंड कारोबारियों से भी मिलेंगे और उन्हें भारत में निवेश करने पर ज़ोर देंगे। वह भारतीय मूल के लोगों से भी सम्बोधित होंगे।
बेल्जियम से 31 मार्च को प्रधान मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन जाएंगे जहां वह 31 मार्च–01 अप्रेल तक चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्भावना है कि प्रधानमंत्री वहां परमाणु सुरक्षा से सम्बंधित कुछ विशेष घोषणाएं करेंगे। भारत इस सममेलन में परमाणु सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय प्रगति रिपोर्ट भी देंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज़ शरीफ से भी वाशिंगटन में मिलेंगे जैसा कि अटकलें लगाईं जा रही हैं, प्रवक्ता ने कोई साफ़-साफ उत्तर देने से इंकार किया और कहा कि यह दोनों नेताओं के कार्यक्रम पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की कुछ वार्ताओं पर कार्य किया जा रहा है और इस शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे। परन्तु उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ के बीच वार्ता पर कुछ नहीं कहा।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों प्रधानमंत्री वाशिंगटन में 31 मार्च और 1 अप्रेल को होने वाले दो-दिवसीय परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के अवसर पर वार्ता करेंगे। परन्तु आधिकारिक तौर पर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।
वाशिंगटन से प्रधान मंत्री 2 और 3 अप्रेल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। उन्हें सऊदी अरब जाने का न्यौता वहां के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल-सऊद ने दिया है। दोनों नेताओं में आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई और आर्थिक सहयोग पर वार्ता होगी।