न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से सोमवार मुलाकात करके उन्हें नाना-नानी बनने पर बधाई दी।…
मोदी और क्लिंटन दंपती के बीच 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। पूर्व राष्ट्रपति की बेटी चेल्सिया ने 26 सितम्बर को बेटी को जन्म दिया है।
मुलाकात के दौरान क्लिंटन ने मोदी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देते हुए कहा कि मैं बहुत रोमांचित हूं। राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को बनाने का आपका ज्ञान और आपको जितने वोट मिले उतने किसी अन्य नेता को नहीं मिले।
हिलेरी क्लिंटन 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में खड़ी हो सकतीं है और इस लिहाज से दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।