Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Prime Minister narendra modi pays tribute to jayalalithaa
Home Breaking पीएम मोदी ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि, कई वरिष्ठ नेताओं का लगा तांता

पीएम मोदी ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि, कई वरिष्ठ नेताओं का लगा तांता

0
पीएम मोदी ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि, कई वरिष्ठ नेताओं का लगा तांता
Prime Minister narendra modi pays tribute to jayalalithaa
Prime Minister narendra modi pays tribute to jayalalithaa
Prime Minister narendra modi pays tribute to jayalalithaa

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान समेत तमाम नेताओं ने मंगलवार को यहां पहुंचकर जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व को याद किया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए दो बार दिल्ली से रवाना होना पड़ा। पहली बार जब वह भारतीय वायु सेना के विमान से चेन्नई की ओर चले तो बीच रास्ते में विमान में कुछ तकनीकी खामी की वजह से उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा।

कुछ देर बाद उनके विमान को ठीक कर लिया गया ओर राष्ट्रपति ने दुबारा चेन्नई के लिए उड़ान भरी। मोदी दोपहर को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे। एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने उनकी अगवानी की।

प्रधानमंत्री का कारवां सीधे एयरपोर्ट से राजाजी हॉल पहुंचा जहां जयललिता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। मोदी ने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू भी वहां मौजूद थे।

मोदी ने पार्थिव शरीर के निकट खड़े शोकाकुल अनाद्रमुक सांसद शशिकला और राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को सांत्वना दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राजाजी हॉल पहुंचकर अन्द्रनाद्रमुक प्रमुख को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए यहां आने वाले अन्य प्रमुख नेता रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन और कल्याण बनर्जी। गौरतलब है कि जयललिता का सोमवार देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।