मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के मौके पर गुरूवार को मध्यप्रदेश के मऊ में उनकी जन्मस्थली पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ अम्बेडकर के स्मारक पर मोदी ने जाकर माल्यार्पण किया और हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद मांगा। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे। आज का दिन सामाजिक सद्भाव दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इस अवसर पर संसद भवन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में नेताओं और कई गणमान्य लोगों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अपने ट्वीटर संदेश में कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता एक विश्व मानव थे जिन्होंने गरीबों एवं वंचितों की सेवा के लिए अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर संसद भवन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में नेताओं और कई गणमान्य लोगों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने भी न्यूयार्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में डॉ बी आर अम्बेडकर की 125वीं जयंती ‘अम्बेडकर जयंती’ मनाई।