भुवनेश्वर। ओडिशा में बालेश्वर जिले के जनजातीय क्षेत्र में काम करने वाली आशाकर्मी यमुनामणि सिंह रविवार को जब नाईजर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, तो उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छूने का प्रयास किया।
लेकिन प्रधानमंत्री ने न सिर्फ उन्हें पैर छूने से रोका, बल्कि अपना सिर झुकाकर दोनों हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम भी किया।
सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री का इस तरह से प्रणाम करने का वाक्या उस समय घटित हुआ, जब प्रधानमंत्री अपने भाषण के बाद आशाकर्मी यमुनामणि सिंह को सम्मानित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री द्वारा सर झुकाकर प्रणाम करने की पूरे राज्य में प्रशंसा की जा रही है और इस मौके का फोटो सोशल मीडिया में वाइरल हो गया है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में जनजातीय इलाकों में स्वास्थ्य सेवा के लिए अच्छा कार्य करने के लिए यमुनामणि सिंह का नाम लिया था।
नाइजर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने गुगल द्वारा सम्मानित छात्र ललिता श्रीपदा और चाय बेचने वाले के पुत्र एवं स्किल प्रतियोगिता में पूरे भारत में पहले स्थान पर रहने वाले श्रीकांत साहु का भी सम्मान किया।