Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अप्रेल 2015 में शाही परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी – Sabguru News
Home Headlines अप्रेल 2015 में शाही परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी

अप्रेल 2015 में शाही परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी

0
prince william and kate's
prince william and kate’s second royal baby due in april 2015

लंदन। ब्रिटेन के शाही खानदान का नया मेहमान अप्रेल में इस दुनिया में आएगा। महारानी इलिजाबेथ के पोते एवं राजगद्दी के दूसरे उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के कार्यालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके बताया कि प्रिंस विलियम की प्रेगनेंट पत्नी केट अप्रेल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।…

royal

उनका पहले से एक पुत्र प्रिंस जार्ज है जिसका बीते साल जुलाई में जन्म हुआ था। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि केट अब भी गर्भावस्था से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रही हैं। वह एक्यूट मार्निग सिकनेस की समस्या से ग्रस्त हैं जिसके कारण उन्हें काफी मितली और उल्टी हो रही है।

katउन्हें सप्लीमेंट्री हाइड्रेशन और न्यूट्रिएंट्स दिए जा रहे हैं। केट के प्रेगनेंट होने की खबर पिछले महीने प्रिंस विलियम ने सार्वजनिक की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here