Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
prison break : Armed men storm in Nabha jail to take away KLF chief Harminder Mintoo
Home Breaking नाभा जेल पर हमला, खालिस्तानी आतंकी समेत पांच कैदी फरार

नाभा जेल पर हमला, खालिस्तानी आतंकी समेत पांच कैदी फरार

0
नाभा जेल पर हमला, खालिस्तानी आतंकी समेत पांच कैदी फरार
prison break : Armed men storm in Nabha jail to take away KLF chief Harminder Mintoo
 prison break : Armed men storm in Nabha jail to take away KLF chief Harminder Mintoo
prison break : Armed men storm in Nabha jail to take away KLF chief Harminder Mintoo

नाभा/चंडीगढ़। पंजाब के नाभा जेल में रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया। हमलावर खालिस्तानी संगठन के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू समेत पांच गैंगस्टर्स को छुड़ा ले गए।

इस हमले में पुलिस के दो जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर चेकिंग अभियान प्रारम्भ कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग आठ बजे नाभा जेल पर आठ से दस की संख्या में अपराधियों ने हमला कर दिया। पुलिस की वर्दी में आए हथियार बंद लोगों ने जेल के गेट पर मौजूद कर्मचारी से चाभी छीनी और जेल में घुस गए।

लगभग सौ राउंड फायरिंग करके अपराधी जेल में बंद हरमिंदर सिंह, विक्की गोदरी, नीटू गोयल, गुरूप्रीत और विक्रमजीत विक्का को छुड़ाने में कामयाब रहे।

जेल से फरार हरमिंदर सिंह मिंटू को खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स का तथाकथित मुखिया बताया जा रहा है। अपराधियों से लोहा लेते वक्त पंजाब पुलिस के दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अपराधी भागते वक्त पंजाब पुलिस के घायल जवान की एसएलआर भी लेते गए। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर चेकिंग अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है।

नाभा जेल से फरार 47 वर्षीय खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर मिंटू को नवंबर 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस और सेना नाभा जेल पहुंचकर आतंकियों के फरार होने की जांच में जुटी है।

नाभा जेल हाई सिक्योरिटी जेल है लेकिन यहां से पांच खूंखार अपराधी फरार हो गए। इस मामले की तफ्तीश की जा रही है कि आखिर यह कैसे हो गया?