Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर में काम के साथ मजेदार वक्त बिता रहीं शालिनी कपूर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood उदयपुर में काम के साथ मजेदार वक्त बिता रहीं शालिनी कपूर

उदयपुर में काम के साथ मजेदार वक्त बिता रहीं शालिनी कपूर

0
उदयपुर में काम के साथ मजेदार वक्त बिता रहीं शालिनी कपूर
Prithvi Vallabh's Shalini Kapoor is in Udaipur for a work-cum-fun trip
Prithvi Vallabh’s Shalini Kapoor is in Udaipur for a work-cum-fun trip

मुंबई। ऐतिहासिक धारावाहिक ‘पृथ्वी वल्लभ’ में नजर आ रहीं अभिनेत्री शालिनी कपूर काम के लिए उदयपुर में हैं और वहां वह मजेदार वक्त बिता रही हैं।

शालिनी ने कहा कि मैं काम के सिलसिले में उदयपुर हूं, लेकिन इस बीच मैने शहर में घूमने के लिए वक्त निकाला। यह मजेदार है। मै विंटेज कार संग्रहालय गई और यह अनुभव मजेदार था। मैं कई अन्य स्थानों पर भी गई।

उन्होंने वहां कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया। उन्होंने कहा कि खाने में दाल-बाटी, बाजरे की खिचड़ी, दो प्रकार की सब्जियां, गट्टे का साग, लहसुन की चटनी, सफेद मक्खन और बहुत-सारे घी का लुत्फ उठाया।