भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। भोपाल से अहमदाबाद जा रही एक यात्री बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिससे बस में आग लग गई। इल घटना के वक्त बस में 18 यात्री सवार थे। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई हैं। पुलिस ने ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
जानकारी के अनुसार वर्मा ट्रेवल्स की एक बस शुक्रवार शाम को 18 यात्रियों को लेकर भोपाल से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान बस ने सीहोर नाके के पास एक बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर से नई बस्ती, भैंसाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय आकाश बाथम दूर जा फिंका। उसकी बाइक बस के अगले हिस्से में फंसी रह गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इसके बाद भी ड्राइवर ने बस रोकने के बजाए रफ्तार और बढ़ा दी।
बस के अगले हिस्से में बाइक फंसी होने से घर्षण के कारण बाइक के पेट्रोल टैंक ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के कांच तोड़कर सभी सवारियों को सकुशल उतार लिया गया।
वहीं इस हादसे में घायल बाइक सवार आकाश के सिर, हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।