जोधपुर। उदयपुर से जोधपुर आ रही एक निजी बस में शनिवार तड़के पाली के निकट आग लग गई। चालक ने चलती बस को रोका तब तक आग काफी तेजी से फैलना शुरू हो गई।
चालक ने बस में नींद ले रहे यात्रियों को बाहर निकाल दिया, लेकिन इन सभी यात्रियों का बस में रखा सामान पूरी तरह से जल गया। बाद में पाली से पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसासर एक निजी बस रात में दो विदेशी पर्यटकों सहित सत्रह यात्रियों के साथ उदयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुई। सुबह पांच बजे पाली के निकट खारड़ा टोल नाके से आगे निकलते ही बस के पिछले हिस्से में आग लग गई।
चालक रमेशकुमार ने आग की लपटों को देख तुरंत बस को रोक दिया। सुबह पांच बजे बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। चालक की आवाज सुन सभी हड़बड़ी में बस से बाहर आ गए। तब तक आग काफी फैल चुकी थी।
इस कारण यात्रियों को अपना सामान बाहर निकालने का मौका तक नहीं मिला। बाद में चालक की सूचना पर पाली से पहुंची दो दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। यात्रियों का सामान भी जल कर नष्ट हो गया।