मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा वेंटीलेटर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित हैं।
प्रियंका के घरेलू बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी पहली मराठी फिल्म वेंटीलेटर ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।
इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार राजेश मापुसकर, सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार रामेश्वर भगत और सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार आलोक डे ने जीता है।
प्रियंका का कहना है कि उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ अपने दिवंगत पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक चोपड़ा के लिए बनाई थी।
प्रियंका ने ट्वीट किया कि मैं बहुत उत्साहित, खुश और गौरवान्वित हूं। हमारी पहली मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ ने एक, दो नहीं, बल्कि तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।
मैंने यह फिल्म अपने पिता के लिए बनाई और मैं यह मधु चोपड़ा और प्रोडक्शन टीम के बगैर नहीं कर पाती! शाबाश टीम। राजेश मापुसकर, रामेश्वर भगत और आलोक डे को बधाई।