मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के चारों दोषियों की फांसी की सजा शीर्ष न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने के बाद कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर गर्व है।
केटी प्राइस ने समुद्र तट पर टॉपलेस तस्वीरें खिंचवाई
मोनालिसा ने अपने वर्कआउट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर किया शेयर
प्रियंका ने शुक्रवार को एक नोट में लिखा कि हां, इसमें पांच साल लगे, लेकिन आज आखिरकार न्याय की जीत हुई। इस फैसले की आंच केवल उन चारों नृशंस अपराधियों तक ही नहीं, बल्कि भारत में ऐसा करने वाले सभी अपराधियों तक पहुंचनी चाहिए।
प्रियंका ने लिखा कि मुझे उसकी पुकार और मरते समय उसकी यह अपील सुनने को लेकर न्याय प्रणाली पर गर्व है कि उसके दोषियों को छोड़ा न जाए।
अभिनेत्री ने लिखा कि इस लड़ाई में शामिल हर आवाज स्पष्ट और तेज थी कि छहों अपराधियों को सजा मिले। दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतिहास को बदला नहीं जा सकता। इसलिए हमें आगे बढ़ना चाहिए और खुद से वादा करना चाहिए।
पूरा देश जब एकजुट होकर कुछ मांगता है तो उस पर कार्रवाई होती है। इस एकजुट आवाज से ऐसे वहशियाना अपराध रुकने चाहिए और जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि यह आवाज बंद नहीं होनी चाहिए। प्रियंका ने साथ ही लिखा, “निर्भया तुम्हें भुलाया नहीं जाएगा।”