मुंबई। प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की पहली ऐसी बड़ी स्टार हो गई हैं, जिनकी नींद नोटबंदी के संकट ने उड़ा दी है।
नौ दिसम्बर को बतौर प्रोड्यूसर अपनी पंजाबी फिल्म सर्वानन को रिलीज करने की तैयारियों में बिजी प्रियंका की ओर से घोषणा कर दी गई कि फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है।
घोषणा के मुताबिक अब ये फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म को और भी आगे ले जाया जा सकता है।
प्रियंका की ओर से रिलीज डेट को आगे खिसकाने के लिेए की वजह भी साफ कर दी गई है। बिना लाग लपेट के कहा गया है कि नोटबंदी के सरकारी फैसले से पैदा हुए हालातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है कि अभी फिल्म को रिलीज न किया जाए।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा बालीवुड के उन सितारों में से एक थीं, जिन्होंने 8 नवंबर को नोटबंदी के सरकारी फैसले का स्वागत किया था और इसे देशहित में उठाया गया क्रांतिकारी कदम बताया था। अब प्रियंका इसी नोटबंदी का शिकार होकर अपनी फिल्म को आगे खिसकाने के लिए मजबूर हो गईं।
वैसे तो नोटंबदी के फैसले के बाद कई फिल्मों की रिलीज डेट इधर-उधर हुई हैं। लेकिन इनमें कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं है। जब नोटबंदी का संकट गहराया, तो इस बात की आशंका हो गई थी कि शाहरुख भी डियर जिंदगी को आगे ले जा सकते हैं।
नौ दिसम्बर को रिलीज के लिए तैयार यशराज की फिल्म बेफिक्रे के लिेए भी ऐसी बही बातें सुनी जाने लगी थीं। और तो और, आमिर खान की दंगल के लिए भी कहा जाने लगा था कि नोटबंदी की मार से बचने के लिए दंगल की रिलीज स्थगित हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
डियर जिंदगी तय समय पर रिलीज हुई। आदित्य चोपड़ा भी तय समय पर बेफिक्रे को रिलीज करेंगे। दंगल की रिलीज डेट में भी फेरबदल की कोई खबर या संकेत नहीं है।