मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की बतौर निर्माता पहली फिल्म ‘वेंटिलेटर’ का यहां 18वें ‘जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया।
मराठी भाषा की इस फिल्म का निर्देशक राजेश मापुस्कर ने किया है जो ‘फरारी की सवारी’ सरीखी फिल्म बना चुके हैं।
‘वेंटिलेटर’ में आशुतोष गोवारिकर, सुकन्या कुलकर्णी, जितेंद्र जोशी, सुलभ आर्य और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
प्रियंका चोपड़ा फिलहाल ‘क्वांटिको’ की शूटिंग के लिए अमरीका में हैं इसलिए उनकी अनुपस्थिति में उनकी मां मधु चोपड़ा इस प्रीमियर में पहुंची। मधु ने कहा कि प्रियंका हमेशा से क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देना चाहती थीं।
एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवार्ड के लिए नामांकित हुई ‘रमन राघव 2.0’
फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ को एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवार्ड में तीन श्रेणियों के लिए नामांकन मिला है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, छायांकन के लिए जय ओझा और निर्देशन के लिए अनुराग कश्यप को नामांकित किया गया है।
एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवार्ड का मकसद एशिया प्रशांत क्षेत्र में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्टता का सम्मान करना है।
अनुराग ने एक बयान में कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि फिल्म को एशिया पैसेफिक स्क्रीन अवार्ड में सराहना मिल रही है। नवाज ने जिस तरह से कड़ी मेहनत करके अभिनय किया उसको लेकर मैं बहुत खुश हूं।
जय ने भी बहुत मेहनत की है क्योंकि उन्होंने बहुत मुश्किल हालात में फिल्म को शूट किया। कश्यप की यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।