Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ 19 मई को होगी रिलीज – Sabguru News
Home Entertainment प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ 19 मई को होगी रिलीज

प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ 19 मई को होगी रिलीज

0
प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ 19 मई को होगी रिलीज
Priyanka chopra's 'Baywatch' to release on May 19, 2017
Priyanka chopra's 'Baywatch' to release on May 19, 2017
Priyanka chopra’s ‘Baywatch’ to release on May 19, 2017

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ 19 मई, 2017 को रिलीज होगी। पैरामाउंट पिक्चर्स ने यह घोषणा की है कि फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पहले से ही शुरू हो गई है। अमरीकी स्टूडियो ने इस आशय का एक बयान शुक्रवार को जारी किया है।

अमरीकी स्टूडियो द्वारा की गई घोषणा में कहा गया है कि फिल्म ‘बेवॉच’ 1990 के लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक का संस्करण है। प्रियंका ने जहां अमरीकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ के लिए वाहवाही लूटी है, वहीं अब वह इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी।

स्टूडियो के अनुसार फिल्म की शूटिंग मियामी और सेवन्नाह में होगी। फिल्म में उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन जैसे कलाकार हैं।

‘हॉरिबल बॉसेस’ से चर्चित फिल्म निर्देशक सेठ गॉर्डन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसके संवाद डेमियन शैनन और मार्क स्विफ्ट ने लिखे हैं। यह फिल्म वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा भारत में जारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here