वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैकरों ने 8,700 से ज्यादा लोगों की हिट सूची जारी की है जिसमें अधिकांश अमेरिका और ब्रिटेन के हैं। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में अकेले हमलावरों से लक्ष्यों पर हमला करने का आह्वान किया गया है।
फॉक्स न्यूज ने खबर दी है कि हैकरों को यूनाइटेड साइबर खलिफा यूसीसी के तौर पर जाना जाता है। वीडियो में हैकरों ने आदेश दिया है कि जहां आपको मिलें उन्हें मार दो। वीडियो छह मिनट से कम का है और अमरीका के लिए चेतावनी से शुरू होता है।
स्क्रीन पर लिखा है कि हमारे पास अमरीकी लोगों और सबसे महत्वपूर्ण आपके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है। निजी मैसिंजिंग एप टेलीग्राम पर पोस्ट में समूह ने पहले नामों को जारी करने की धमकी दी।
आतंकवाद निगरानी समूह एसआईटीई के मुताबिक तकरीबन 10 मिनट बाद, हैकरों ने 8,786 लोगों के नामों और पतों की एक सूची डाल दी जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन के व्यक्तियों के नाम थे।
एसआईटीई के साइबर विभाग में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 7,000 से ज्यादा नाम अमरीका से हैं।
संदेश में कहा गया है कि जानते हैं कि हम आपके खिलाफ जंग जारी रखेंगे। जानते हैं कि आपके जवाबी हमले हमें मजबूत करेंगे। यूसीसी आपके खिलाफ जंग में यह एक नया कदम रखेगा।