जयपुर/दूदू। राजस्थान की राजधानी जयपुर के समीपवर्ती दूदू उपखण्ड के मौजमाबाद कस्बे में सोमवार सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर कालिख पोतने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के ठीक एक दिन पहले तहसील कार्यालय के समीप स्थित गांधी चौक पर लगी इस मूर्ति पर समाजकंटकों ने कालिक पोतने के साथ ही राष्ट्र विरोधी नारे लिखे और गणतंत्र दिवस पर बम धमका करने की धमकी भी दी है।
एडीजी (कानून व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन फानन मामले की आला पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा। जयपुर से एक एमओवी टीम मौके पहुंच कर गांधी प्रतिमा पर कालिख पोते जाने के मामले की जांच में जुट गई है।
गांधी प्रतिमा पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) जिंदाबाद के नारे भी लिखे मिले हैं साथ ही 26 जनवरी को हमला करने की धमकी दी गई है। मूर्ति पर लिखा गया है कि 26 जनवरी को तबाही का मंजर देखने को मिलेगा।
गांधी प्रतिमा पर कालिख पोते जाने की घटना के बाद से कस्बे में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में स्थानीय बाजार भी बंद रखा गया। लेकिन पुलिस की ओर से बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने बाजार खोल दिए।
कस्बे में गांधी प्रतिमा पर कालिख पोते जाने की घटना की सूचना मिलते ही दूदू विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा, प्रधान सन्तोष कडवा, उपप्रधान प्रकाश जैन, जयपुर पुलिस ग्रामीण अधीक्षक डॉ. रामेश्वर सिंह, एएसपी संजय गुप्ता सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।