जयपुर। पुनेरी पल्टन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-30 से मात दी। पुणे ने जयपुर को मात देकर पिछले मैच में मिली हार का बदला भी पूरा किया।
पिछले मैच में अच्छी कोशिशों के बावजूद मिली हार से सबक लेते हुए पुणे ने जयपुर के खिलाफ इस मैच में शानदार शुरुआत की। राजेश मोंडल और कप्तान दीपक हुड्डा के दम पर आगे बढ़ते हुए पुणे ने जयपुर को 10-0 से पीछे किया।
कप्तान मंजीत ने यहां सफल रेड मारते हुए जयपुर का खाता खोला, लेकिन पुणे से अंकों के अंतर को पाट नहीं पाए। इस कारण जयपुर पहले हाफ में पुणे से 10 अंकों के अंतर से (9-19) पिछड़ गई।
दूसरे हाफ में भी पुणे ने जयपुर पर अपना दबदबा कायम रखा। जयपुर के अनुभवी रेडर जसवीर सिंह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। पुणे हर तरफ से जयपुर पर भारी पड़ रही थी।
मोंडल और कप्तान दीपक के दमदार प्रदर्शन के आगे जयपुर कमजोर नजर आ रही थी। इस बीच पुणे ने एक बार फिर जयपुर को आल आउट किया।
अंतिम बचे सात मिनट में पुणे ने जयपुर को 34-15 से पीछे कर दिया। दोगुनी बढ़त से आगे रहने वाली पुणे को पछाड़ पाना जयपुर के लिए नामुमकिन था।
पुणे ने किसी भी तरह से जयपुर को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया और 38-30 से मात देकर अपनी हार का बदला पूरा किया।