Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में मिली पहली जीत - Sabguru News
Home Headlines प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में मिली पहली जीत

प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में मिली पहली जीत

0
प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में मिली पहली जीत
Pro kabaddi league : Jaipur Pink Panthers beats U Mumba
Pro kabaddi league :  Jaipur Pink Panthers beats U Mumba
Pro kabaddi league : Jaipur Pink Panthers beats U Mumba

जयपुर। जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए यू-मुंबा को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-5 में खेले गए मैच में चार अंकों के अंतर से मात दी। जयपुर ने मुंबई को 36-32 से हराया। यह जयपुर की मुंबई के खिलाफ इसी सीजन में दूसरी जीत है। इसी के साथ जयपुर ने अपने घर में पहला मैच जीता है।

जोन-ए में चौथे स्थान पर काबिज यू-मुंबा ने पहले हाफ में किसी तरह अपने संतुलित खेल के दम पर जयपुर को पीछे रखने में सफलता हासिल की।

मेहमान टीम ने काशीलिंग की रेडिंग और सुरेंदर सिंह तथा हाजी जैसे डिफेंडरों के दम पर जयपुर को पहले हाफ में 16-15 से पीछे किया। हालांकि, जयपुर ने भी मुंबा को अपने ऊपर पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया जिसके कारण मुंबई केवल एक अंक से ही बढ़त हासिल कर पाई।

मंजीत, जसवीर और पवन ने जयपुर के लिए रेडिंग का जिम्मा संभाल रखा था। वहीं, तुषार पाटिल भी अपनी टीम का साथ दे रहे थे। दूसरे हाफ में जयपुर ने अपने खेल को मजबूत किया और मुंबई को 22-18 से पीछे कर दिया।

मुंबा के कैप्टन कूल अनूप कुमार ने अपनी कोशिश जारी रखी हुई थी, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिल पा रहा था। हालांकि, अपनी अगली रेड में वह भी असफल रहे और इस असफलता के दम पर जयपुर को 28वें मिनट में मुंबई को ऑलआउट कर अपनी बढ़त को 31-20 कर लिया।

जयपुर ने इसके बाद मुंबई को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और जसवीर, पवन की रेडिंग के दम पर 33वें मिनट में 33-24 से आगे हो गई। इस अंतर को पाट पाना मुंबई के लिए आसान नहीं था।

काशीलिंग और अनूप किसी तरह मुंबई को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जसवीर और पवन उनकी हर कोशिश को नाकाम करते जा रहे थे। अपनी नाकाम कोशिशों के कारण मुंबई अंकों के अंतर को पाट नहीं पाई और जयपुर ने उसे 36-32 से मात दी।