Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रो कुश्ती लीग : जयपुर ने दर्ज की दूसरी जीत, दिल्ली को 4-3 से हराया – Sabguru News
Home Delhi प्रो कुश्ती लीग : जयपुर ने दर्ज की दूसरी जीत, दिल्ली को 4-3 से हराया

प्रो कुश्ती लीग : जयपुर ने दर्ज की दूसरी जीत, दिल्ली को 4-3 से हराया

0
प्रो कुश्ती लीग : जयपुर ने दर्ज की दूसरी जीत, दिल्ली को 4-3 से हराया
Pro Wrestling League 2017 : Jaipur ninjas thrash delhi sultans to go joint top
Pro Wrestling League 2017 : Jaipur ninjas thrash delhi sultans to go joint top
Pro Wrestling League 2017 : Jaipur ninjas thrash delhi sultans to go joint top

नई दिल्ली। प्रो कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में शुक्रवार को जयपुर निजांस ने इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में दिल्ली सुल्तान्स को 4-3 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

मुकाबले के पहले मैच में 97 किलो वर्ग में दिल्ली की तरफ से खेल रहे ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के मंगेतर सत्यव्रत कादियान को एकतरफा मुकाबले में एलिज़बर ओडिकाद्जे ने 8-0 से हराकर जयपुर को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरे मुकाबले में महिलाओं के 48 किलो वर्ग में मारिया स्टैड्निक ने रितु फोगाट को हराकर दिल्ली को 1-1 से बराबरी दिलायी। रितु इस मुकाबले में मारिया के आगे कहीं नहीं टिकीं। मारिया ने यह मुकाबला 16-0 से जीता।

मुकाबले के तीसरे मैच में 74 किलो वर्ग में जयपुर के जेकब माकाराश्विली ने दिल्ली के प्रवीण राणा को 10-7 से हराकर जयपुर की बढ़त 2-1 कर दी। मुकाबले का चौथा मैच महिलाओं के 75 किलो वर्ग में दिल्ली की अलीन मखयनिया और जयपुर की जेनी फ्रांससोन के बीच हुआ।

जेनी ने आसानी से यह मैच 5-0 से जीतकर जयपुर को 3-1 से आगे कर दिया। मुकाबले के 5वें मैच में 70 किलो वर्ग में विनोद कुमार ओमप्रकाश ने डेविड तलशद्ज़े को 2-0 से हराकर जयपुर की बढ़त 4-1 कर दी।

मुकाबले के 6वें मैच में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में साक्षी मलिक ने पूजा ढांढा को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से रौंदकर दिल्ली के लिए दूसरा मैच जीता और स्कोर 4-2 हो गया। ने मंजू देवी को 2-1 से हराकर मुम्बई के लिए दूसरा मैच जीता।

चौथे दिन के आखिरी एवं सातवें मैच में 57 किलो वर्ग में रदेनेबात बेखबयर ने उत्कर्ष काले को 2-1 से हराकर दिल्ली के लिए तीसरा मैच जीता। दिल्ली ने आखिरी मुकाबला तो जीता, लेकिन मैच 4-3 से हार गया।