नई दिल्ली। प्रो कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में शनिवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के केडी जाधव स्टेडियम में मुम्बई महारथी ने यूपी दंगल को 5-2 से हराकर पहली जीत दर्ज की। वहीं यूपी की यह लगातार दूसरी हार थी।
यूपी को पहले मैच में हरियाणा ने भी 5-2 से हराया था। वहीं मुम्बई को पंजाब और हरियाणा से हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबले के पहले मैच में 70 किग्रा वर्ग में यूपी के अमित धनकर का सामना मुम्बई के प्रीतम से हुआ।
इस रोमांचक मैच में दोनों खिलाड़ी 3-3 से बराबरी पर रहे, लेकिन मैच के अंत में प्रीतम ने दो अंक बनाए और नियम के अनुसार जिस खिलाड़ी ने आखिरी में अंक बनाकर बराबरी हासिल की हो, उसे विजेता घोषित किया जाता है।
नियम के हिसाब से प्रीतम को विजेता घोषित किया गया और मुम्बई 1-0 से आगे हो गई। दूसरे मुकाबले में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में यूपी की मारिया मामाशुक का सामना रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता कनाडा की एरिका वाईबे से हुआ।
एरिका ने यह मैच 4-0 से जीतकर मुम्बई को 2-0 से आगे कर दिया। मुकाबले के तीसरे मैच में महिलाओं के 48 किलो वर्ग में मुम्बई की कैरोलिना कैस्टिलो का सामना यूपी की तरफ से खेल रही बेलारूस की एलित्स यानाकोवा से हुआ।
इस मैच को कैरोलिना ने 4-1 से जीतकर मुम्बई को 3-0 से आगे कर दिया। मुकाबले के चौथे मैच में 65 किलो वर्ग में मुम्बई के विकास का सामना यूपी के आन्द्रेय क्वीयत्कोव्स्की से हुआ।
यह रोमांचक मुकाबला भी 4-4 से बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन आन्द्रेय क्वीयत्कोव्स्की ने पहले दौर में 4 अंक बनाए थे इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया और यूपी को पहली जीत नसीब हुई और स्कोर 3-1 हो गया।
मुकाबले के पांचवें मैच में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में मुम्बई की सरिता का सामना गीता फोगाट की जगह खेल रही मनीषा से हुआ। सरिता ने यह मैच 9-1 से जीतकर मुम्बई को 4-1 की अपराजेय बढ़त दिला दी।
मुकाबले के 6वें मैच में महिलाओं के 74 किलो वर्ग में जबराइल हसनोव का सामना यूपी के तारिएल गपरिणदशविली से हुआ। जबराइल ने यह मैच 3-1 से जीतकर मुम्बई की बढ़त 5-1 कर दी।
मुकाबले के आखिरी एवं सातवें मैच में 57 किलो वर्ग में मुम्बई के राहुल अवारे का सामना यूपी के अमित कुमार दहिया से हुआ। यह मुकाबला अमित ने 3-2 से जीता और यूपी को दूसरी जीत दिलाई। इस तरह मैच मुम्बई ने 5-2 से जीता।
मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह इस मुकाबले को देखने के लिए मुम्बई खेमे में पहुंचे थे। यूपी दंगल की टीम में बबिता और गीता फोगाट नहीं खेल सकीं क्योंकि दोनों को ब्लॉक कर दिया गया था।