Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Pro Wrestling League 2017 : Punjab Royals beat Mumbai Maharathis 4-3
Home Delhi प्रो कुश्ती लीग : पंजाब ने मुंबई को 4-3 से हराया

प्रो कुश्ती लीग : पंजाब ने मुंबई को 4-3 से हराया

0
प्रो कुश्ती लीग : पंजाब ने मुंबई को 4-3 से हराया
Pro Wrestling League 2017 : Punjab Royals beat Mumbai Maharathis 4-3
Pro Wrestling League 2017 : Punjab Royals beat Mumbai Maharathis 4-3
Pro Wrestling League 2017 : Punjab Royals beat Mumbai Maharathis 4-3

नई दिल्ली। प्रो कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में गुरुवार को पंजाब रॉयल्स ने इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में मुम्बई महारथी को 4-3 से हराया।

मुकाबले के पहले मैच में पंजाब के कप्तान और 48 लाख की कीमत के साथ लीग के सबसे मंहगे खिलाड़ी व्लादीमिर के सामने 57 किग्रा वर्ग में मुम्बई की तरफ से पहलवान राहुल अवारे उतरे।

विश्व और ओलंपिक चैंपियन व्लादीमिर ने अपने अनुभव का नमूना पेश करते हुए एक के बाद एक कुल छह अंक बटोर डाले। राहुल ने संघर्ष नहीं छोड़ा और दूसरे राउंड में दो अंक लिये। व्लादीमिर ने यह मुकाबला 7-3 से जीता।

दूसरे मुकाबले में 75 किग्रा वर्ग में बेलारूस की वैसिलिसा मार्जालियूक का सामना रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता कनाडा की एरिका वाईबे से हुआ। पहले राउंड में वैसिलिसा ने 2 अंक लेकर एरिका को चौंका दिया।

हालांकि दूसरे दौर में एरिका चोटिल भी हो गईं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 4 अंक बनाए और मैच 4-2 से जीत लिया। इसके साथ ही मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया।

मुकाबले के तीसरे मैच में 70 किलो वर्ग में पंजाब के पंकज राणा का सामना मुम्बई के प्रीतम से हुआ। दोनों के बीच काफी नजदीकी मुकाबला हुआ,लेकिन बाजी पंकज ने मारी। पंकज ने यह मैच 9-8 से जीतकर पंजाब को 2-1 से आगे कर दिया।

मुकाबले का चौथा मैच महिलाओं के 48 किलो वर्ग में पंजाब की निर्मला देवी और मुंबई की तरफ से खेल रही कोलंबिया की कैरोलिना हिदालगो के बीच हुआ। निर्मला ने आसानी से यह मैच 3-0 से जीतकर पंजाब को 3-1 से आगे कर दिया।

मुकाबले के 5वें मैच में 65 किलो वर्ग में पंजाब की तरफ से खेल रहे रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता अजरबैजान के तोगरुल असग्रोव का सामना मुम्बई के विकास से हुआ। तोगरुल ने इस मुकाबले में विकास को 7-3 से हराकर पंजाब को 4-1 की बढ़त दिला दी।

मुकाबले के 6वें मैच में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में सरिता ने मंजू देवी को 2-1 से हराकर मुम्बई के लिए दूसरा मैच जीता। चौथे दिन के आखिरी एवं सातवें मैच में 97 किलो वर्ग में कुश्ती लीग के पहले संस्करण में दिल्ली की तरफ से खेल चुके पंजाब के कृष्ण कुमार का सामना मुम्बई की तरफ से खेल रहे यूक्रेन के पावलो ओलीनिक से हुआ।

इस मैच को पावलो 2-0 से जीत तो गए, लेकिन मुम्बई यह मुकाबला 4-3 से हार गया। पंजाब टीम की स्टार खिलाड़ी नाइजीरियाई पहलवान ओडूनायो को इस मुकाबले में ब्लॉक रखा गया था। मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह इस मुकाबले को देखने के लिए पंजाब खेमे में पहुंचे थे।