नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग का दूसरा सत्र सोमवार से खेला जाने वाला है। पहलवानी के इस दंगल को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसमें दुनिया भर के पहलवान सहित विश्व चैंपियनशिप के मौजूदा 18 ओलंपिक पदक विजेता अपना दम दिखाएंगे। दो जनवरी से शुरू होने वाली इस लीग में शिरकत करने वाले कई पहलवान दिल्ली पहुंच चुके हैं।
ट्यूनीशिया की मारवा अमरी (58 किलो) और भारत की साक्षी मलिक (58 किलो) रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता हैं जिनपर सबकी निगाहें रहेंगी। इसके अलावा लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता लीवान लोपेज (74 किलो) जैसे अनुभवी पहलवान भी अपना दम आजमाएंगे।
70 किलो वर्ग में दो विश्व चैंपियन कुर्बानालिऊ के अलावा व्लादीमिर (57 किलो) लीग में शामिल होंगे। लीग में कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। 15 मुक़ाबले लीग चरण में होंगे जबकि दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला होगा।
17 और 18 जनवरी को सेमीफाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे और 19 जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ इस साल का चैंपियन घोषित होगा।