सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक सांइस कॉलेज में गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक महिला प्रोफेसर के देवर ने कॉलेज में घुसकर एक प्रोफेसर के साथ मारपीट कर दी। बाद में प्रोफेसर ने भी छात्रों के साथ मिलकर उस व्यक्ति की पिटाई कर दी।
दरअसल सांइस कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी पर पढ़ाने वाली अनिता मेहता ने उनके ही कॉलेज के प्रोफेसर राकेश्वर पुरोहित पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए।
अनिता के देवर तुषार मेहता प्रोफेसर राकेश्वर पुरोहित से बातचीत करने के लिए यहां पहुंचे थे। इसी दौरान झगड़ा के बढ़ने से दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की दी। पुरोहित के समर्थक छात्रों ने भी मेहता के साथ जमकर मारपीट की।
सूचना पर मौके पर पहुंची भूपालपुरा थाना पुलिस ने मामला शांत करवा कर दोनों ही पक्षों की ओर से रिपोर्ट ली। वहीं प्रोफेसर पुरोहित के साथ हुई मारपीट बाद उनके समर्थन में आए प्रोफेसर एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है, जिस पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी प्रोफेसरों से चर्चा कर समझाइश की गई।
मीडिया से बात करते हुए अनिता मेहता और तुषार ने प्रोफेसर पुरोहित पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जबरन मारपीट करने का आरोप लगाए। वहीं प्रोफेसर राकेश्वर पुरोहित ने उन पर लगे सभी आरोपो को झूठा करार दिया है।