Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शान से निकाला नबी के जन्म पर जुलूस - Sabguru News
Home Rajasthan शान से निकाला नबी के जन्म पर जुलूस

शान से निकाला नबी के जन्म पर जुलूस

0

5
सिरोही। ईद-मिलादुन्नबी पर रविवार को सिरोही शहर और इसके आसपास के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शानो-शौकत से ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। इस जुलूस में सिरोही शहर समेत आसपास के कई गांवों के महिला और पुरुषों ने शिरकत की।
दोपहर को पैलेस रोड पर स्थित दावरशाह बाबा की दरगाह से दोपहर को पूरी शानो-शोकत से जुलूस रवाना हुआ।

6

सैनिकवास, सरजावाव दरवाजा, जेल चैराहा, बस-स्टैण्ड होते हुए दक्षिणी मेघवालवास पहुंचा। यहां से दरगाह पर चढाने के लिए चादर ली गई और फिर जुलूस संपूर्णानंद काॅलोनी, सरजावाव दरवाजा, सिनेमा हाॅल, पैलेस रोड होते हुए फिर से दरगाह पहुंचा। यहां पर चादर चढाई गई। रास्ते में जुलूस में शामिल लोग नबी के आने की खुशी में नाचते दिखे। कई जगह पर जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत और पेय का इंतजाम किया गया था।

ईद मिलादुन्नबी पर किया रक्त जांच  व दान शिविर

7
blood group testimg camp on the eve of id miladunabi in sirohi

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाजबंधु व वॉटस-अप ‘गु्रप हम सब एक है’ (सामाजिक सरोकार का एक समुह) की ओर से रविवार सुबह दस बजे पुराना सिनेमा हॉल के निकट रक्तदान व रक्तजांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के युवाओं,युवतियों ने अपने रक्त की जांच करा अपना रजिस्ट्रेशन कराया। तीन घंटे चले इस शिविर में 100 से भी अधिक लोगों ने अपने रक्त की जांच करा अपने ब्लड गु्रप की जानकारी दी। साथ ही लगभग 14 यूनिट रक्त राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक को दान किया गया। रक्तदान करने वालों की संख्या अधिक थी,लेकिन ब्लड बैंक में अधिक क्षमता ना होने के कारण मात्र 14 लोगों का ही रक्त लिया गया। इसके उपरांत सभी ने मिलकर राजकीय चिकित्सालय व केन्द्रीय कारागृह में फलों के पैकेट बांटे गए। इस अवसर पर गु्रप एडमिन हेमंत पुरोहित,डॉ संजीव जैन, विक्रमपाल सिंह, आफताब ईरफान, प्रकाश प्रजापति, कलपेश जैन, युवराज सिंह राठौड, उत्तम चौधरी सहित गु्रप सदस्य मौजूद थे। साथ ही मुस्लिम इंतजामियां कमेटी की ओर से सदर हाजी मजिद, इनायत खान, कलीम अव्वल, मकसूद भाई, अहमद भाई, सुरेन्द्र भाई, डॉ ऑवेश तथा संजय वर्मा,रोहित खत्री, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here