इंदौर। बीती देर रात एक निजी कॉलेज प्रोफेसर द्वारा अपनी पत्नी के साथ घर में मारपीट करने के बाद खुदकुशी की नीयत से कमरे में बंद हो कर हाथ की नसें काट ली। पत्नी ने पुलिस की आपातकालीन सेवा 100 नंबर पर फोन कर पुलिस बुलाई तब उसे बलपूर्वक बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
कनाडिय़ा पुलिस के अनुसार क्षेत्र के वैभव नगर में रहने वाले शरद मिश्रा डेली कॉलेज के प्रोफसर हैं। सोमवार की रात घर में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद प्रोफेसर मिश्रा ने आपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ जमकर मारपीट कर डाली, इस पर जब मीनाक्षी ने पुलिस की मदद बुलाने के लिए डायल 100 पर सूचना दी तब शरद ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया, फिर आत्महत्या की नीयत से किसी हथियार से खुद पर वार करते हुए हाथ की नसें काट डाली।
दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला
इस बीच खबर मिलते ही समय पर पहुंची डायल-100, इलाके की पीसीआर वैन व बाइक पर पहुंचे कनाडिय़ा थाने के पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ कर शरद मिश्रा को बचाया। हाथ की नसें काटे जाने से काफी मात्रा खून बह गया था। उसे तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद वहां भी शरद हंगामा कर इलाज नहीं कराने की जिद पर अड़ा रहा।
पुलिस ने बांधे हाथ
जब वह किसी के बस में नहीं आया तो पुलिस को उसके हाथ बांधना पड़े। घर में इतना विवाद होने के बाद भी मीनाक्षी अपने पति का इलाज कराने में व्यस्त रही। कई बार पूछे जाने पर भी दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। फिलहाल कनाडिय़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।