Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपए – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपए

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपए

0
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपए
promised railway jobs, ajmer man loses Rs five lakh
promised railway jobs, ajmer man loses Rs five lakh
promised railway jobs, ajmer man loses Rs five lakh

अजमेर। बेरोजगार को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख हडपने का मामला सामने आया है।

पीडित बेरोजगार युवक ने इस मामले में अपने वकील लवलेश शर्मा के जरिए अदालत में इस्तगासा दायर कर आरोपी एवं बैंक कर्मी के खिलाफ सिविल लाइन थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि लोहाखान स्थित शिवमंदिर के पास रहने वाले देवीलाल माली ने अपने वकील के माध्य्म से कोर्ट में इस्तगासा दायर कर बताया कि स्टेशन रोड पर रेलवे कैम्पस में बडौदा बैंक में कार्यरत शिवशंकर राणा ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उससे चार लाख अस्सी हजार रुपए लिए थे।

जब रेलवे में नौकरी नहीं मिली तो उसने राणा से रुपए लौटाने को कहा तो उसने उसे एक चैक दिया लेकिन खाते में रकम नहीं थी। आरोपी से बार-बार रुपए लौटाने को कहा गया तो उसने उल्टे पीडित को धमकियां देना शुरू कर दिया।

उक्त मामले में कोर्ट ने देवीलाल के वकील शर्मा के तर्कों से सहमत होते हुए सिविल लाइन थाने को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए जिसके बाद गुरुवार शाम को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी।