नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से उनकी पिछली तीन माहीनों में की गई की यात्राओं का ब्यौरा मांगा है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्रों से बाहर जाकर भी नोटबंदी और सरकारी कदमों का प्रचार-प्रसार किया है या नहीं।
बताया जाता है कि हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने साथियों को यह निर्देश दिया है और उनसे सोमवार तक विस्तृत जबाव देने को कहा है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सभी मंत्रालयों से इस काम के लिए समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
निर्देश के अनुसार अगर कोई मंत्री यात्रा पर नहीं गया है तो यह बताना है कि मैं दिल्ली से बाहर नहीं गया और अपने कार्यालय में उपस्थित रहा। इस कसरत से यह भी पता चल सकेगा कि मंत्री अपने सरकारी कार्यों और फील्ड ड्यूटी में संतुलन बना भी रहा या नहीं।