उदयपुर। प्रोपर्टी डीलर दिलीप चित्तौड़ा की हत्या के मामले में 15 दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी का कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि विभाग ने मुख्य आरोपी छोटूलाल मीणा को धारा 302, 34 भारतीय दण्ड संहिता व 4/25, 7/25 आर्म्स एक्ट के मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के फोटो के साथ पोस्टर जारी किया है। पोस्टर राज्य के कई शहरों में भेजे गए हैं। इस मामले में कोटा, बूंदी, दिल्ली सहित कई जगह टीमें भेजी गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
उधर सकल जैन समाज की ओर से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चल रहे क्रमबद्ध आंदोलन के तहत शनिवार शाम टाउनहॉल से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। उल्लेखनीय है कि पार्श्व कॉलोनी कालका माता रोड निवासी प्रोपर्टी डीलर दिलीप चित्तौड़ा उर्फ अप्पू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध के रूप में दिनकर मोगरा, अरूण नागदा, लोकेश पालीवाल को हिरासत में लिया और पूछताछ की थी।