महासमुंद। बुधवार की रात करीब 11 बजे तुमगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जिश्मफरोशी का धंधा कर रहे दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो पुरूष एवं सात महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है।
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबधात्मक धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि तुमगांव वार्ड क्रमांक एक में दो स्थानों पर जिश्मफरोशी की शिकायत वार्डवासियों द्वारा दी जा रही थी और उस पर कार्रवाई भी किया जा रहा था। परंतु बुधवार को मुखबिर की शिकायत पुन: मिलने पर थाना प्रभारी ने छापामार कार्रवाई की।
ज्ञातव्य है कि तुमगांव शहर में जिश्मफरोशी का कारोबार काफी समय से फलफूल रहा है। लगातार कार्रवाई के बाद भी इस धंधे में पुलिस व प्रशासन अंकुश नहीं लगा पा रहा है। ऐसे धंधे खुलेआम वार्ड क्रमांक 1 के दो स्थानों पर चल रहा है जिससे तुमगांव वासी भी परेशान है।
इसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है, वहीं पुलिस इन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई तो करते है लेकिन ये आरोपी छुटने के पश्चात पुन: अपने धंधे में लग जाते हैं।
इसी तारह बुधवार की रात करीब 11 बजे मुखबिर की सूचना पर तुमगांव पुलिस ने दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
इनकों संदिग्धावस्था में दबोचा
दो पुरूष तुमगांव वार्ड क्रमांक 1 निवासी जगदीश रविदासी पिता रामदेव रविदासी 50 वर्ष, भंडारपुरी जिला रायपुर निवासी तेजराम साहू पिता पुनऊराम साहू 33 वर्ष एवं महिलाओं में तुमगांव निवासी भुरी बाई उर्फ ननकी बाई सोनवानी पति मंगल सिंह सोनवानी 40 वर्ष, ईमलीभाठा वार्ड क्रमांक 2 महासमुंद निवासी मंजू पिता विशाल मांडले 22 वर्ष, टिकरापारा नंदी चौक रायपुर निवासी पूजा यादव पिता स्व. द्वारिका प्रसाद यादव, ईदगाहभाठा रायपुर निवासी सनाखान पति हाफिजखान 32 वर्ष, पोपका पाटन मार्ग रोड क्रमांक 7 रूम नंबर 10-24 परगना पश्चिम बंगाल, तुमगांव निवासी रविदासी पति जगदीश रविदासी 44 वर्ष एवं बम्हनी कोना हरवि कोना जिला कोरबा निवासी मधु सांडे उर्फ चित्ररेखा सांडे पिता गज्जू सांडे 22 वर्ष को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है।
https://www.sabguru.com/morena-police-disclosed-blind-murder/
https://www.sabguru.com/four-minor-girls-rescued-trafficker-arrested-in-khunti/
https://www.sabguru.com/policeman-arrested-making-sex-racket-video-blackmail-kanpur/