गुवाहाटी। नगालैंड के डिमापुर जेल में बंद सैयद फरीद खान की नृशंस हत्या के विरोध में रविवार को भी असम के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन जारी है।
असम के बराक घाटी के तीनों जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है।
उल्लेखनीय है कि डिमापुर की जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंद सैयद फरीद खान को हजारों की संख्या में लोगों ने बीते 5 मार्च को जेल से बाहर निकालकर नंगा कर लगभग 5 किमी पैदल मार्च कर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसको लेकर असम में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
बीते कल सड़क से लेकर विधानसभा में भी इस घटना का जोरदार विरोध किया गया। बीते कल नगालैंड सरकार ने जेलर, डिमापुर से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने के साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं पूरे डिमापुर शहर में स्थिति सामान्य होने तक धारा 144 लागू किया गया है। मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने नगालैंड में रहने वाले अन्य राज्यों के लोगों की जान व माल की सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि मृतक के शव को हेलीकाप्टर के जरिए रविवार को करीमगंज जिला के बोसला में लाया गया। जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे इलाके में उत्तेजना का माहौल व्याप्त है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। इस घटना को लेकर असम में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। असम सरकार ने नगालैंड सरकार से सभी आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया है।