नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में मंगलवार को 18 दिनों के बाद कर्फ्यू में ढील के बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर हिंसक झड़पें हुई। दोनों पक्षों के बीच झड़पों में सुरक्षाकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए।
कई इलाकों में लोग प्रदर्शन करने बाहर आए जिसके बाद कई इलाकों में फिर कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुराने शहर में प्रदर्शनकारियों ने दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया।
श्रीनगर से कर्फ्यू हटने के कुछ मिनटों के बाद पुराने शहर में हिंसक झड़पें हुई। पुराने शहर के नौहट्टा, राजौरीकदल इलाकों में लोग सडक़ों पर उतर आए और कश्मीर में नागरिक हत्याओं के खिलाफ रैली निकाली।
कई इलाकों से गुजरने के बाद रैली जब खानयार पहुंची तो सुरक्षाबलों ने उनको रोक दिया जिस पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरु कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेडने के लिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की।
पुराने शहर के कई इलाकों में हिंसक झड़पों में दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में से कम से कम 7 लोगों को एस.एम.एच.एस. अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
उधर, शहर के नवाब बाजार, छट्टाबल क्रॉसिंग और पुराने शहर की गलियों और सडक़ों को प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया है।
बाबादेंब इलाके में रैली को खदेडने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। शहर के नूरबाग, नवाकदल, नटीपुरा, रामबाग और छानापूरा में भी झड़पों की खबर है।