लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में यूनिवर्सिटी द्वारा मामले की लीपापोती करने के बाद गुरुवार छात्रा को घर भेजने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने यूनिवर्सिटी में हड़ताल कर दी।
कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा हुआ। बवाल की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। हालांकि इस दौरान जब छात्र उग्र होने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें शांत कराया।
राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की छात्रा सोनी (बदला हुआ नाम) बीते मंगलवार की रात आजमगढ़ से रात 11.30 बजे की ट्रेन पकड़ कर लखनऊ के लिए चली थी। करीब चार बजे चारबाग पहुंचने पर उसने अपने परिजनों को लखनऊ पहुंचने की सूचना भी दी थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को छात्रा ने करीब साढ़े चार बजे सुबह विवि के मुख्य गेट से इंट्री की। जहां से उसका छात्रावास दो सौ मीटर की दूरी पर था। लेकिन वह छात्रावास के बाहर बेहोशी की हालत में नाले में मिली। जिसे महिला गार्डों की मदद से बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले से निकालते समय छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। लड़की के नाले में बरामद होने के बाद विवि प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मामले को छुपाने के लिए उन्होंने छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लोकबंधु अस्पताल था। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय के छात्रों ने कालेज के मुख्य गेट को घेर लिया और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर हंगामा काटने लगे।
हंगामे की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र उग्र हो गए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें शांत कराया।