लखनऊ/मुंबई। शाहरुख खान की रईस का नया ट्रेलर लांच हुआ, तो इसके विरोध के सुर भी सुनाई देने लगे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ से शिया समुदाय ने इस ट्रेलर पर मुस्लिम धर्म की भावनाओं को ठेस पंहुचाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय अदालत में मामला दर्ज कराया है।
खबरों के अनुसार कोर्ट ने याचिका को स्वीकार की है और इसकी सुनवाई के लिए 19 दिसम्बर की तारीख तय की है। 25 अप्रेल को शाहरुख खान की ये फिल्म रिलीज होने जा रही है।
रईस के ट्रेलर के एक सीन में शिया समुदाय की ओर से अलम-ए-मुबारक की तौहीन करने का आरोप लगाया गया है और इसे ट्रेलर तथा फिल्म के अलग करने की मांग की गई है।
शुक्रवार को नमाज के बाद इमामबाड़े में इसके विरोध में एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरु किया गया, जिसमें मुस्लिमों के साथ-साथ हिंदू धर्म के लोगों ने भी आपत्ति दर्ज कराई।
शिया समुदाय की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर सीन को हटाने की मांग को नहीं माना गया, तो फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा और बड़ी संख्या में लखनऊ के लोग इसका बहिष्कार करेंगे।