इंदौर। शहर के वार्ड क्रमांक 30 और 31 के रहवासियों ने सुबह जलसंकट से परेशान होकर बीआरटीएस पर चंद्रनगर चौराहे के समीप चक्काजाम कर दिया।
रहवासियों का कहना था कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को और निगम के जिम्मेदारअधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन जलसंकट दूर करने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। बुधवार सुबह भी जब क्षेत्र के लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ा तो उनके सब्र का बांध टूट गया और वे सड़क पर उतर आए।
बीआरटीएस पर लोगों ने चक्काजाम कर सभी वाहनों को आने-जाने से रोक दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी, लेकिन वे पानी की समस्या को हल करने की मांग पर अड़े हुए थे।
काफी देर तक समझाइश के साथ ही उन्हें इस समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया, तब कहीं जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। इस दौरान बीआरटीएस पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। बाद में पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर यातायात सुगम कराया।