रांची। खरसांवा स्थित शहीद स्थल पर गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान सीएम को काला झंडा दिखाने और जूता-चप्पल फेंकने के मामले में सोमवार को 9 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अभियान आरके मल्लिक सभा में हुई घटना की जांच करने सरायकेला पहुंचे थे।
डीजीपी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसी के श्रीनिवासन और एसपी संजीव कुमार ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
संबंधित लोगों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी जारी है। मामले में भादावि की धारा 353, 147, 148, 120 (बी) लगाया गया है।
सरकारी काम में बाधा, दंगा फैलाने, घातक हथियार से लैश होकर मारपीट को उतारु करने, आपराधिक षडयंत्र के तहत धाराएं लगाई गई हैं।