जयपुर। इतिहास में आज तक हिन्दू पलायन करता रहा अब समय है कि शक्ति के साथ विधर्मी ताकतों का प्रतिकार किया जाए। अब हिन्दू पलायन नहीं बल्कि पराक्रम करेगा। ये विचार विश्व हिन्दूू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डाॅ़ प्रवीण भाई तोगडिया ने व्यक्त किए।
डाॅ तोगडिया तोतूका भवन में रविवार को आयेाजित हिन्दू जयघोष कार्यक्रम में बोल रहे थे। डाॅ तोगडिया 16, 17 जुलाई को आयोजित बजरंग दल की अखिल भारतीय बैठक के सिलसिले में जयपुर आए थे।
उन्होंने कहा कश्मीर में आज सेना और पुलिस के साथ जो पत्थरबाजी हो रही है उसके विरुद्ध सारे देश को सेना और पुलिस के समर्थन में खडे हो जाना चाहिए। जो ऐसा नही करता वो देश का गद्दार है। सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जाना चाहिए।
राम मन्दिर के विषय में डाॅ तोगडिया ने कहा कि 6 महिने पूर्व सरकार को समय पत्र दिया जा चुका है अब सरकार को संसद में कानून पारित कर अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर का भव्य निर्माण उसी तर्ज पर करना चाहिए जिस प्रकार सोमनाथ मन्दिर का निर्माण किया गया। इस सम्बन्ध में यदि राज्य सभा में बहुमत नहीं हो तो दोनों सदनों का सही संयुक्त बुलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा देश में समान नागरिक संहिता लागू की जानी चाहिए। दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले को कसी भी प्रकार की वैधानिक मान्यता एवं नागरिक अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए।
हिन्दू जयघोष कार्यक्रम में विश्व हिदू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डाॅ सुरेन्द्र जैन, बजरंग दल के राष्ट्रीय सहसंयोजक मनोज वर्मा, विहिप जयपुर प्रान्त अध्यक्ष नरपत सिंह शेखावत और बजरंग दल राजस्थन के क्षेत्रीय संयोजक इन्द्रजीत सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।
जयपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामेश्वर लाल गोयल एवं मुम्बई के व्यवसायी प्रताप राजपुरोहित जैतपुरा ने भी कार्यक्रम मे भाग लिया