Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छरहरी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती है सोनाक्षी सिन्हा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood छरहरी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती है सोनाक्षी सिन्हा

छरहरी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती है सोनाक्षी सिन्हा

0
छरहरी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती है सोनाक्षी सिन्हा
proud of my curves, Do not want to be slim : Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha
proud of my curves, Do not want to be slim : Sonakshi Sinha

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा छरहरी अभिनेत्री बनना नहीं चाहती है। बॉलीवुड में अभिनेत्रियां छरहरी दिखने की होड़ में लगी हुई है लेकिन सोनाक्षी ऐसा नही चाहती है। सोनाक्षी का कहना है कि उनकी फिगर हमेशा से ही हट्टी-कट्टी रही है और वह हमेशा ऐसी ही रहना चाहती हैं।

सोनाक्षी ने कहा, मैं हमेशा से ही हट्टी कट्टी रही हूं। मैं चाहे जितनी भी कोशिश करूं, मैं ऐसी ही रहती हूं और मैं ऐसी ही रहना चाहती हूं। मैं जैसी हूं, उस पर मुझे गर्व है।

उन्होंने कहा, फैशन आइकन होना मेरे लिए यह एक अलग तरह की जिम्मेदारी है। मैं जानती हूं कि काफी युवतियां और किशोरियां मुझसे प्रभावित होती हैं। इनमें से काफी लड़कियां समाज के विभिन्न वर्गों से हैं।

इसलिए मैं ध्यान रखती हूं कि मेरा स्टाइल और फैशन आसानी से अनुकरणीय हो। मैं चाहती हूं कि यदि आपको मेरा फैशन पसंद आए तो आप मेरे जैसी दिखें। मेरी जिम्मेदारी है कि मेरा फैशन आसानी से अनुकरणीय हो।