Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Public and private sector banks 0.1 percent debt reduction on loans
Home Business सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने की कर्ज पर 0.1 प्रतिशत कटौती

सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने की कर्ज पर 0.1 प्रतिशत कटौती

0
सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने की कर्ज पर 0.1 प्रतिशत कटौती

secto

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने 0.1 प्रतिशत कर्ज पर कटौती की घोषणा की है। केनरा बैंक, इंडियन बैंक व कोटक महिंद्रा बैंक ने यह निर्णय लिया है।

बता दें कि केनरा बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि उसने अपनी ऋण ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत कटौती की है, जिससे अब यह 9.65 प्रतिशत की जगह 9.60 प्रतिशत रह गई है।

इंडियन बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.1 प्रतिशत कम किया है। एक वर्ष की अवधि वाले ऋण के लिए बैंक ने एमसीएलआर दर में 0.1 प्रतिशत की कमी की है, जिससे अब यह 9.45 प्रतिशत से घटकर 9.35 प्रतिशत रह गई है।

बाकी अन्य अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ऋण ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे अब यह 9.50 प्रतिशत से घटकर 9.40 प्रतिशत रह गई है।