Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दो माह की बच्ची को मां ने बिल्डिंग से फेंका, अरेस्ट – Sabguru News
Home India City News दो माह की बच्ची को मां ने बिल्डिंग से फेंका, अरेस्ट

दो माह की बच्ची को मां ने बिल्डिंग से फेंका, अरेस्ट

0
दो माह की बच्ची को मां ने बिल्डिंग से फेंका, अरेस्ट
pune : baby dies after mother throws her off building
pune : baby dies after mother throws her off building
pune : baby dies after mother throws her off building

मुंबई। पुणे में एक कलयुगी मां ने अपनी ही नवजात बेटी को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसे बच्ची की हत्या करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है।

यह घटना सोमवार की है जब सुषमा नाम की एक महिला ने अपनी दो महीने की बेटी को बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर से नीचे सडक़ पर फेंक दिया। मैत्रेयी नामक इस नवजात की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला मां नहीं बनना चाहती थी और बेटी के जन्म लेने से परेशान थी।

मिली जानकारी के अनुसार घटना पुणे के निगड़ी क्षेत्र की है। आरोपी महिला के पति विजय पाटेकर द्वारा पुलिस में दर्ज कराए गए केस के मुताबिक उसकी पत्नी सुषमा ने उनकी दो महीने की बेटी मैत्रेयी को बिल्डिंग से नीचे सडक़ पर फेंक दिया। बाद में अस्पताल में मैत्रेयी की मौत हो गई।

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह जब प्रेग्नेंट थी तब उसने अपने पति से अबॉर्शन कराने को कहा था क्योंकि वह मां नहीं बनना चाहती थी।

विजय के अनुसार सोमवार को उसके पड़ोसी ने उसे बताया कि उनकी बेटी नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गई है। विजय उसे अस्पताल लेकर गए जहां बच्ची की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here