Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पूणे की नेहा देशपांडे बनीं मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड - Sabguru News
Home Breaking पूणे की नेहा देशपांडे बनीं मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड

पूणे की नेहा देशपांडे बनीं मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड

0
पूणे की नेहा देशपांडे बनीं मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड
Neha Deshpande, finalist, haut monde Mrs India Worldwide 2017
Neha Deshpande, finalist, haut monde Mrs India Worldwide 2017
Neha Deshpande, finalist, haut monde Mrs India Worldwide 2017

नई दिल्ली/गुरुग्राम। पुणे की नेहा देशपांडे ने 50 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 7वें हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब अपने नाम कर लिया।

फर्स्ट रनरअप में दो प्रतिभागियों के बीच टाई होने के कारण श्वेता डागर और स्वाति नंदा को संयुक्त रूप से दूसरा खिताब दिया गाया। वहीं सेकंड रनरअप में करिश्मा छाबड़िया ने बाजी मारी।

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रिम में 7वें हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के ग्रांड फिनाले का आयोजन 5 अगस्त की शाम किया गया था।

श्रीसाईं एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की पहल पर इस अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में विदेशों में बसीं भारतीय महिलाएं ने भी हिस्सा लिया। फिनाले में 52 फाइनलिस्ट ने जूरी मेम्बर, सेलिब्रिटीज, मुख्य अतिथि एवं दर्शकों के सामने रैंप पर अपना जलवा बिखेर कर लोगों का दिल जीत लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन (अनीता, गोरी मैम), इसी टीवी धारावाहिक के किरदार हप्पू सिंह, टिल्लू सिंह एवं जाने माने फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा और ‘सुल्तान’ फिल्म में अहम भूमिका निभा चुके भारत केसरी जगदीश कालीरमण सहित कई लोग मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता के लिए इस साल भारतीय महानगरों में ऑडिशन हुआ था और विदेशों में रह रहीं भारतीय महिलाओं ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था, जिसके बाद इन महिलाओं ने फिनाले के लिए अर्हता प्राप्त की।

श्रीसाईं एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रतियोगिता के आयोजक भरत कुमार भ्रमर ने बताया कि हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का यह 7वां संस्करण दिव्यांग (विकलांग) बच्चों के लिए दिल्ली के नेशनल ब्लाइंड स्कूल को समर्पित है।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए मदद स्वरूप प्रतिभागियों से एकत्रित किए गए सात लाख रुपए आज हमने इन बच्चों को डोनेट किया।