Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पंजाब में केजरीवाल और गुजरात में आशुतोष ने संभाली चुनावी कमान – Sabguru News
Home Breaking पंजाब में केजरीवाल और गुजरात में आशुतोष ने संभाली चुनावी कमान

पंजाब में केजरीवाल और गुजरात में आशुतोष ने संभाली चुनावी कमान

0
पंजाब में केजरीवाल और गुजरात में आशुतोष ने संभाली चुनावी कमान
punjab with him, arvind Kejriwal assigns top ministers to gujarat, goa
punjab with him, arvind Kejriwal assigns top ministers to gujarat, goa
punjab with him, arvind Kejriwal assigns top ministers to gujarat, goa

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले वर्ष तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्यों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। गुजरात में पार्टी की कमान आशुतोष संभालेंगे जबकि स्वयं अरविंद केजरीवाल का पूरा ध्यान पंजाब पर रहेगा।

हिमाचल प्रदेश में विपश्यना और ध्यान के 10 दिवसीय शिविर से लौटे अरविंद केजरीवाल ने अब अपना पूरा ध्यान राज्यों के विधानसभा चुनावों पर केंद्रित कर दिया है।

अब उनकी इच्छा पार्टी को दिल्ली के बाहर सत्ता में देखने की है। इसके लिए उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली सरकार के मंत्रियों को भी राज्य की जिम्मेदारी सौंप दी है।

केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इसमें पंजाब की जिम्मेदारी स्वयं केजरीवाल ने अपने पास रखी। गुजरात में आशुतोष के साथ कपिल मिश्रा को कामकाज संभालना होगा।

इसके अलावा गोवा में सत्येंद्र जैन को जिम्मा दिया गया है वहां मनीष सिसोदिया उन्हें सहयोग करेंगे। पार्टी नेताओं को सितंबर के पहले सप्ताह से काम पर लग जाने का कहा है।

केजरीवाल ने राज्य प्रभारियों को 10 दिन से अधिक का समय अपने राज्य में काम खडा करने में लगाने का निर्देश दिया है।