नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है। पहली सूची में लगभग 25 से 30 सीटों का ऐलान किया जा सकता है।
इससे पहले सोमवार को पंजाब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है, इसमें कुछ नामों का चयन किया है। जिन पर पीएसी की राय लेने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस पीएसी के सदस्य हैं लेकिन केजरीवाल को सोमवार सुबह ही विपश्यना के लिए नागपुर रवाना होना है।
ऐसे में सूत्रों के अनुसार रविवार शाम को ही सूची पर फैसला हो सकता है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार पंजाब का दौरा करके जनसभा कर चुके हैं।